मोबाइल मेडिकल यूनिट कर रही मरीजों की जांच

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर में डेंगू को लेकर नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा संचालित विकास भारती विशनपुर ने उपस्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन बीते छह दिसंबर से शुरू किया गया है. विकास भारती के जिला समन्वयक किशोर कुमार ने बताया कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:17 AM
पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर में डेंगू को लेकर नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा संचालित विकास भारती विशनपुर ने उपस्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इसका आयोजन बीते छह दिसंबर से शुरू किया गया है. विकास भारती के जिला समन्वयक किशोर कुमार ने बताया कि अब तक शिविर में 1012 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है.
जिसमें पांच लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये है. जिसमें नाजमा बीबी, आलम शेख, कासिमा बीबी, जामनी बीबी, मोमिना बीबी, जिसे सदर अस्पताल पाकुड़ भेजा गया है. वहीं शिविर में टायफाइड, मौसमी बुखार, मलेरिया आदि पाये गये हैं. इसके लिए गांव में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है तथा लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान देने, बुखार होने पर रक्त जांच करवाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर मनोज कुमार, मो अफताब शेख, शिशिर दास, एएनएम अनिता कुमारी, सावित्री पंडित, ज्योति मुर्मू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version