लिट्टीपाड़ा में 75.06 व अमड़ापाड़ा में 60 प्रतिशत मतदान

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के डोहंडा आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बूथ संख्या 122 में शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उपरोक्त बूथ पर 75.06 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 424 मतदाताओं में से 323 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बूथ पर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 1:32 AM
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के डोहंडा आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बूथ संख्या 122 में शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उपरोक्त बूथ पर 75.06 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 424 मतदाताओं में से 323 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस बूथ पर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद पद के लिए मतदाताओं ने अपना मत डाला. गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हो रहे उपरोक्त केंद्र स्थित बूथ पर मतदान कार्य के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद कुछ लोगों द्वारा मतपेटी में पानी डाल दिया गया था. जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर उपरोक्त बूथ पर शुक्रवार को पुनर्मतदान कराया गया.
बूथ से सौ गज की दूरी पर ही तैनात थे पुलिसकर्मी
उपरोक्त बूथ के 100 गज की दूरी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा केवल वोटरों को ही बूथों तक पहुंचने दिया जा रहा था. इस बूथ की मतपेटी को पानी में डाल दिये जाने के मामले को लेकर पुनर्मतदान के दिन पुलिस पदाधिकारी काफी मुश्तैद दिखे.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
डोहंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ संख्या 122 पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान के दौरान सुबह प्रशासनिक पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा. मतदान शुरू होने से पूर्व बूथ पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज व एसडीपीओ किशोर कौशल पहुंच चुके थे. इसके अलावे अमड़ापाड़ा प्रक्षेत्र के इंस्पेक्टर अजीत कुजूर, बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version