Advertisement
पाकुड़ व हिरणपुर में भी दिखे दो हाथी, वन विभाग व पुलिस ने खदेड़ा
पाकुड़/हिरणपुर : जिले के पाकुड़ सदर प्रखंड व हिरणपुर प्रखंड में शनिवार को दो जंगली हाथी के घुस जाने से लोगों में भय व्याप्त रहा. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच दो बड़े जंगली हाथी फरक्का-बरहरवा के रास्ते सेजा गांव घुस गया. वहीं पाकुड़ सदर प्रखंड क्षेत्र में आये दो हाथियों […]
पाकुड़/हिरणपुर : जिले के पाकुड़ सदर प्रखंड व हिरणपुर प्रखंड में शनिवार को दो जंगली हाथी के घुस जाने से लोगों में भय व्याप्त रहा. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच दो बड़े जंगली हाथी फरक्का-बरहरवा के रास्ते सेजा गांव घुस गया.
वहीं पाकुड़ सदर प्रखंड क्षेत्र में आये दो हाथियों ने भागने के क्रम में 51 वर्षीय महिला को कुचल दिया दिया. इसमें वह घायल हो गयी. लोगों की शोर सुन कर हाथी भाने लगा. इसदौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीदासपुर निवासी मुंगली सोरेन को हाथी ने कुलच दिया. इस घटना में वह घायल हो गयी.
घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि पश्चिम बंगाल व साहिबगंज के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसे जंगल पहुंचाये जाने का प्रयास किया जा रहा था. इस क्रम में हाथी के पाकुड़ सदर प्रखंड के सेजा गांव में घूसने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में गांव के लोग हाथी को देखने हाथी के पीछे हो लिये.
गौरतलब हो कि विगत एक सप्ताह से फरक्का थाना क्षेत्र में उपरोक्त दोनों हाथियों द्वारा काफी उत्पात मचाया गया था. इस क्रम में शुक्रवार को दोनों हाथी फरक्का डियर फोरेस्ट में घुस गये थे. जिसे भगाने पहुंचे एक वन कर्मी रेकाब शेख को कुचल कर घायल कर दिया गया था.
जहां जंगीपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शनिवार को बंगाल के फोरेस्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसे खदेड़ कर साहिबगंज जिला के श्रीकुंड, कोटालपोखर के रास्ते पाकुड़ के सेजा, पोखरिया, रामचंद्रपुर सहित अन्य गांव होते हुए हिरणपुर की ओर चला गया.हाथी को भगाने को लेकर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर वन विभाग के एएसआई मृणाल कांति राय के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार हाथी हिरणपुर के पलनिया, सीतपहाड़ी गांव में दो जंगली हाथी के घुस जाने से लोगों में दहशत मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement