7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भागीदारी से मुकदमें निबटाये

पाकुड़ : सिविल कोर्ट के न्याय सदन सभागार में नालसा और झालसा के निर्देश पर पैनल लॉयर के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण 16 दिसंबर तक नियमित चलेगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम मल्लिक ने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य लोगों को एक अच्छा डिफेंस लॉयर तैयार करना हैै. इससे […]

पाकुड़ : सिविल कोर्ट के न्याय सदन सभागार में नालसा और झालसा के निर्देश पर पैनल लॉयर के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण 16 दिसंबर तक नियमित चलेगा.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम मल्लिक ने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य लोगों को एक अच्छा डिफेंस लॉयर तैयार करना हैै. इससे मुकदता का भार कम करना भी है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में अधिकांश वादों का निबटारा विचारण के माध्यम से किया जाता है. इस कारण न्यायालय पर मुकदमों का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जबकि अमेरिका, ब्रिटेन जैसे विकसित राष्ट्रों में अधिकांशत: मामले एडीआर के तहत सुलझाये जाते हैं. 10 प्रतिशत मामला ही ट्रायल द्वारा होता है. इन्हीं उद्देश्य को लेकर लीगल सर्विस ऑथोरिटी का निर्माण किया गया. इसके तहत स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया ताकि प्रीलिटिगेशन से संंबंधित मामलों का निबटारा इनके जरिये किया जा सके.
उन्होंने पैनल लॉयर को संदेश दिया कि आपकी सहभागीदारी से ही एडीआर के माध्यम से अधिकांश मामले निबटाया जाय तो उचित होगा. उन्होंने दो मामले धनंजय चटर्जी और राहुल कुमार के मामले का हवाला देते हुए बताया कि दोनों मामलों में एक जैसे अपराध थे. लेकिन दोनों मामले में भिन्न निर्णय हुआ जो ट्रायल का परिणाम है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि एक अच्छे डिफेंस लॉयर का पहला कर्तव्य होता है कि वह मामले को सूक्ष्म तौर पर पड़ताल करे और वैसे कमियों को जो न्यायालय के समक्ष नहीं लाया गया है उसे लाये और पक्षकार को समुचित रूप से डिफेंस दे
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल दंडाधिकारी, प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा, न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश कुमार एवं प्रशिक्षु पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार यादव, विनय कुमार भगत, पूजन साहा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें