लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के मुर्गाबनी गांव के 60 वर्षीय चौकीदार धरमा पहाड़िया की मौत गलत इलाज किये जाने से हो गयी. घटना को लेकर थाने में मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक धरमा अपने भाई के घर से रविवार को लौट रहा था और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिजनों द्वारा धरमा को इलाज के लिए एक झोला छाप डॉक्टर के यहां ले जाया गया. डॉक्टर ने धरमा को इंजेक्शन लगाया और उसके बाद ही उसकी मौत हो गयी.
उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी टेसलाल राम ने बताया कि मृतक चौकीदार के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण चौकीदार की हुई मौत के मामले को लेकर पूछे गये सवाल पर थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. सूत्रों की माने तो झोला छाप डॉक्टर द्वारा मामले को रफा दफा करने का भी प्रयास किया जा रहा है.