डुमरिया मेला की तैयारी जोरों पर
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के डुमरिया में 30 नवंबर को सिदो कान्हू मेला समिति द्वारा डुमरिया मेला का आयोजन होगा. मेला को सफल बनाने को लेकर समिति द्वारा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किये जा रहा है. मेला समिति के रमेश मरांडी, एमानुएल मरांडी,ज्योतिन मडैया, मांझी मरांडी आदि ने बताया कि आयोजित सिदो कान्हू डुमरिया मेला में राज्य […]
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के डुमरिया में 30 नवंबर को सिदो कान्हू मेला समिति द्वारा डुमरिया मेला का आयोजन होगा. मेला को सफल बनाने को लेकर समिति द्वारा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किये जा रहा है.
मेला समिति के रमेश मरांडी, एमानुएल मरांडी,ज्योतिन मडैया, मांझी मरांडी आदि ने बताया कि आयोजित सिदो कान्हू डुमरिया मेला में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो शिबू सोरेन, ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी, विधायक लोबिन हेंब्रम, अकील अख्तर, पूर्व विधायक सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुशीला हांसदा, युवा नेता दिनेश विलियम मरांडी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे.
समिति द्वारा बताया गया कि अमर शहीद सिदो कान्हू मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा. मेला के मौके पर सम्मानित ग्राम प्रधानों एवं परगनैतो को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर ग्राम प्रधाना, गुडैत, चौकीदार, जोगमांझी, नाइकी, कुडूम नाइकी आदि द्वारा सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. पूर्वाह्न् 11 से 12 बजे तक लावडियाएनेच, 12 से 1 बजे तक पुरुष एवं महिलाओं के बीच तिरंदाजी व मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता तथा दोपहर दो बजे जनसभा का आयोजन किया जायेगा.
समिति द्वारा बताया गया कि मेला के मौके पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. रात्रि में दीनाजपुर के आदिवासी कलाकारों द्वारा संताली ड्रामा प्रस्तुत किया जायेगा. आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को 1 दिसंबर को पुरस्कृत भी किया जायेगा.