डीएवी स्कूल परिसर में धमाका

पाकुड़ : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को उस समय बम धमाका हुआ जब बच्चे प्रार्थना कर रहे थे. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन धमाके के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. जिस वक्त धमाका हुआ, विद्यालय प्रबंधन के लोग उसी ओर यह देखने दौड़ पड़े कि आखिर धमाका कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:25 AM

पाकुड़ : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को उस समय बम धमाका हुआ जब बच्चे प्रार्थना कर रहे थे. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन धमाके के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. जिस वक्त धमाका हुआ, विद्यालय प्रबंधन के लोग उसी ओर यह देखने दौड़ पड़े कि आखिर धमाका कैसे हुआ.

वहीं दो मोटरसाइकिल पर चार युवकों को भागते हुए देखा गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी छानबीन की गयी. पुलिस का कहना है कि उसे बम के अवशेष नहीं मिले हैं.

कक्षा लौटने की थी तैयारी

बताया जाता है कि बम धमाका के ठीक पहले बच्चों ने प्रार्थना खत्म किया था. सभी अपनी-अपनी कक्षा में लौटने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक धमाके की आवाज आयी. सभी स्तब्ध रह गये. बच्चे इधर-उधर भागने लगे. हालांकि शिक्षकों ने बच्चों को व्यवस्थित कर लिया. चारों तरफ अफरा-तफरी के बीच विद्यालय प्रबंधन ने घटना की जानकारी एसपी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दूरभाष पर दी.

Next Article

Exit mobile version