पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथि घोषित
पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, जिला परिषद सदस्य सहित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 11 जनवरी को होगा. […]
पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, जिला परिषद सदस्य सहित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 11 जनवरी को होगा.
वहीं पाकुड़, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का शपथ ग्रहण पांच जनवरी को संबंधित प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय में होगा. वहीं पाकुड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण तथा उपमुखिया निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गयी है.