profilePicture

झाविमो ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा

पाकुड़ : झारखंड विकास मोरचा जिला कोर कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगतनारायण उपाध्याय ने की. जिला सदस्यता प्रभारी अमृत पांडे ने पंचायत वार सदस्यता का ब्योरा प्रस्तुत किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:22 AM

पाकुड़ : झारखंड विकास मोरचा जिला कोर कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगतनारायण उपाध्याय ने की. जिला सदस्यता प्रभारी अमृत पांडे ने पंचायत वार सदस्यता का ब्योरा प्रस्तुत किया.

श्री उपाध्याय ने बताया कि सदस्यता अभियान की गति धीमी रहने के बावजूद अब तक आठ हजार सदस्य बनाये गये हैैं.
कार्यकर्ताओं को दृढ़ संकल्प के साथ नये वर्ष में अधिक से अधिक नये सदस्यों को जोड़ने को कहा गया. केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा ने कहा कि पाकुड़ झाविमो टीम सदस्यता के प्रति जागरूक है.
अभियान के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. वहीं पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए जिला महासचिव मंगल हांसदा व अमड़ापाड़ा प्रखंड अध्यक्ष बर्सन हेंब्रम, जिला कार्यसमिति सदस्य फूलमुनी मरांडी को जीत की बधाई दी. बैठक में युवा मोरचा के केंद्रीय सदस्य रवि जायसवाल, आलिम रहमान, विजय भगत, याकूब अली, लुखीराम मुर्मू, गुरदास चक्रवर्ती, चंदन मुर्मू, सुबोल साहा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version