दहशत . लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा जरा गांव की घटना

लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाधनी पंचायत के छोटा जरा गांव में रविवार की सुबह एक जंगली हाथी ने गांव के ही एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर घायल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गांव निवासी सूरजा पहाड़िया सुबह सात बजे गांव में हाथी घुसने के बाद भाग रहा था. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:22 AM

लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाधनी पंचायत के छोटा जरा गांव में रविवार की सुबह एक जंगली हाथी ने गांव के ही एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर घायल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गांव निवासी सूरजा पहाड़िया सुबह सात बजे गांव में हाथी घुसने के बाद भाग रहा था.

इसी बीच हाथी के करीब आने से वह घबरा कर गिर गया और हाथी ने उसके पांव को कुचल दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों द्वारा हाथी को खदेड़ कर भगा दिया गया.

इधर घायल सूरजा पहाड़िया को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी लाया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. गांव में हाथी घुसने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन िवभाग को दिया है.
गौरतलब हो कि लगभग 10 दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के फरक्का, झारखंड के बरहरवा होते हुए पाकुड़ के सदर प्रखंड और फिर हिरणपुर प्रखंड होते हुए लिट्टीपाड़ा की ओर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस हाथी को जंगल में भगाया गया था. इस क्रम में उपरोक्त जंगली हाथी द्वारा जहां पश्चिम बंगाल के फरक्का में एक वनपाल को कुचल कर मार दिया था.
वहीं फरक्का में ही एक, बरहरवा में एक तथा पाकुड़ सदर प्रखंड में एक व्यक्ति को घायल भी किया था. ग्रामीणों का मानना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ही जंगली हाथी गांव में घुसा है. इधर, वन विभाग भी हाथी को खदेड़ने के लिए प्रयस कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version