20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दूर नहीं रहा प्रखंड मुख्यालय

लिट्टीपाड़ा : 25 लाख रुपये से बनी सड़क से ग्रामीणों में खुशी है. तीन हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर जिला प्रशासन द्वारा गैर समेकित योजना के अंतर्गत बनायी गयी सड़क से लबदाघाटी, छोटा सूरजबेडा सहित कई गांव के लोगों को अब समुचित इलाज के अभाव में जान गंवानी नहीं पड़ेगी. खेतों में उत्पादित सब्जी व […]

लिट्टीपाड़ा : 25 लाख रुपये से बनी सड़क से ग्रामीणों में खुशी है. तीन हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर जिला प्रशासन द्वारा गैर समेकित योजना के अंतर्गत बनायी गयी सड़क से लबदाघाटी, छोटा सूरजबेडा सहित कई गांव के लोगों को अब समुचित इलाज के अभाव में जान गंवानी नहीं पड़ेगी.

खेतों में उत्पादित सब्जी व अन्य फसल को बाजार पहुंचाकर ग्रामीण अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. ग्राम प्रधान नीजरी पहाड़िया, ग्रामीण बेदा पहाड़िया, धरमा पहाड़िया, जबरा पहाड़िया आदि ने बताया कि एक समय तो लगा कि अब इसी तरह जिंदगी गुजरेगी. लेकिन जब सड़क निर्माण पूरा हुआ तो हमलोगों की जान लौट आयी.

फरवरी माह में जिला प्रशासन द्वारा छोटा सूरजबेडा गांव में जनता दरबार व सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष इस सड़क निर्माण की मांग रखी थी. डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें