profilePicture

स्कूल प्रबंधन ने की मापी करने की मांग

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पाकुड़ की जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. जिसकी सूचना पर नगर थाना पुलिस सोमवार को वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन द्वारा उपरोक्त मुहल्ला स्थित खेल मैदान में से पांच कट्ठा जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:57 AM
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पाकुड़ की जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. जिसकी सूचना पर नगर थाना पुलिस सोमवार को वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन द्वारा उपरोक्त मुहल्ला स्थित खेल मैदान में से पांच कट्ठा जमीन पर जबरन ब्रजलाल मध्यान द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने संबंधी आवेदन अंचल कार्यालय पाकुड़ को दिया है. आवेदन देकर जमीन मापी कराने की मांग की गयी है. इधर ब्रजलाल मध्यान ने न्यायालय की कागजात का दावा करते हुए उपरोक्त विवादित जमीन पर घर बना लिया गया.
इसी मामले को लेकर सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों व समिति के सदस्यों तथा अभाविप कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. इधर सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ शिवाजी सरदार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता किया तथा जमीन मापी कराने तक मामले में शांत रहने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version