बाइक सवार बदमाशों ने छीने 10 हजार रुपये

महेशपुर : आंबेडकर चौक के समीप महेशपुर-पाकुड़िया मार्ग पर कब्रिस्तान से कुछ दूरी पर बुधवार को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति से 10 हजार लूट लिये. जानकारी के अनुसार सिलमपुर निवासी शहजहान शेख एसबीआइ बैंक से पैसा निकासी कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. आंबेडकर चौक से थोड़ी दूर स्थित कब्रिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:52 AM

महेशपुर : आंबेडकर चौक के समीप महेशपुर-पाकुड़िया मार्ग पर कब्रिस्तान से कुछ दूरी पर बुधवार को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति से 10 हजार लूट लिये. जानकारी के अनुसार सिलमपुर निवासी शहजहान शेख एसबीआइ बैंक से पैसा निकासी कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. आंबेडकर चौक से थोड़ी दूर स्थित कब्रिस्तान से कुछ आगे उक्त मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें धक्का देकर रुपये छीन कर फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उज्वल कुमार साहके नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना दोनों बदमाश की िगरफ्तारी की गयी है. इसमें एक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव निवासी तीतु शेख व दूसरा पश्चिम बंगाल के मोरारीई थाना क्षेत्र के गाेपालपुर गांव निवासी मिलन शेख है. पीड़ित ने पुिलस के समक्ष दोनों की पहचान की है.

Next Article

Exit mobile version