पथरगामा के कैडट्स ने की मां योगिनी स्थान की सफायी
पथरगामा : पथरगामा जनजातीय काॅलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने मां योगिनी मंदिर के आसपास की सफाई की. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष सिंह, काॅलेज शिक्षक प्रो शाोभाकांत झा आदि उपस्थित थे. श्री झा ने बताया कि मां योगिनी स्थान में पहली जनवरी को हजारों की संख्या […]
पथरगामा : पथरगामा जनजातीय काॅलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने मां योगिनी मंदिर के आसपास की सफाई की. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष सिंह, काॅलेज शिक्षक प्रो शाोभाकांत झा आदि उपस्थित थे. श्री झा ने बताया कि मां योगिनी स्थान में पहली जनवरी को हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा रहेगा. लोगों को कठिनाई ना हो इससे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया.