योजना बनाओ अभियान को लेकर निकाली रैली
अमड़ापाड़ा/महेशपुर : योजना बनाओ अभियान को लेकर झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसायटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व सीओ सह बीडीओ विजय कुमार ने किया. रैली का उद्देश्य ग्रामीणों के हित में काम हो ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा दिलाना है. मौके […]
अमड़ापाड़ा/महेशपुर : योजना बनाओ अभियान को लेकर झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसायटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व सीओ सह बीडीओ विजय कुमार ने किया. रैली का उद्देश्य ग्रामीणों के हित में काम हो ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा दिलाना है. मौके पर बीपीओ गोपाल गौतम, एई अजय कुमार, सुमित कुमार, जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रभारी भवेश कुमार एवं अमड़ापाड़ा संथाली पचुवाड़ा, बासमती, डूमरचीर के ग्रामीण थे. इधर, महेशपुर में भी योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गयी.
इसमें रोलाग्राम, राधावल्लमपुर, महेशगड़िया, कैराछत्तर, घाटचोरा, जीवनपुर सहित आस-पास के गांव की समूह एवं ग्राम संगठन की महिलाएं शामिल हुई. रैली का नेतृत्व रोलाग्राम के सीएलसी दीपक कुमार, पीआरपी सुनील कुमार, सीसी मीना बेगम, राजीव पंडित, सीएलएफ अध्यक्ष दीपावली मुर्मू, वीओए पशन कुमार, वीओ अध्यक्ष सुनील मुर्मू एवं अन्य एसएचजी एवं भीओ कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.