अमड़ापाड़ा : वकील बेसरा की बेटी को बेचे जाने मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपित महिला मेरी हेम्ब्रम को उसके आवास जराडी करूवा टोला दुमका से गिरफ्तार कर अमड़ापाड़ा थाना लाया गया. प्रभारी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व प्रमुख वकील बेसरा के आवेदन पर आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं पूछताछ में मेरी हेम्ब्रम ने पूर्व प्रमुख की बेटी को दिल्ली ले जाने की बात स्वीकारी है. उससे पूछताछ की जा रही है. महिला के विरुद्ध कांड संख्या 63/15 भादवि की धारा 363, 371 दर्ज किया गया है.