विद्यालय में जड़ा ताला
पाकुड़ : सदर प्रखंड के रहमतपुर बगान के ग्रामीणों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में शनिवार को ताला जड़ दिया और प्रधान शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्र्रामीणों ने प्रधान शिक्षक केताबुल शेख पर छात्रवृत्ति नहीं देने व ड्रेस का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया. क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के रहमतपुर बगान के ग्रामीणों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में शनिवार को ताला जड़ दिया और प्रधान शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्र्रामीणों ने प्रधान शिक्षक केताबुल शेख पर छात्रवृत्ति नहीं देने व ड्रेस का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया. क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक मुर्दाबाद, गरीब छात्रों का छात्रवृत्ति के नाम पर 140 रुपये लेने आदि के नारे लगाये.
ग्रामीण सरीफुल शेख, मंजारूल शेख, एनाउल शेख, वलीउल शेख, मेराफुल शेख, मोहबुल शेख, हुमायुं शेख, समाउल शेख, पूर्व प्रबंध समिति के अध्यक्ष शमीम शेख सहित अन्य ने बताया कि बीते 14 माह पूर्व बच्चों से छात्रवृत्ति दिलाये जाने के नाम पर 140 रुपये प्रति बच्चों से लिया गया था. परंतु आज तक छात्रवृत्ति नहीं दी गयी. इसके अलावे 2014 में बच्चों को सिर्फ एक सेट कपड़ा का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने कहा प्रबंधन समिति व ग्राम शिक्षा समिति का रजिस्टर व बैंक खाता प्रधानाध्यापक अपने घर में रखते हैं. यहां तक कि विद्यालय का चावल भी अपने घर में ही रखते हैं.
जब उक्त सामान एवं छात्रवृत्ति वितरण करने की मांग की जाती है तो टाल-मटोल किया जाता है. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की है.