बिहार के सिवान जिले से सत्यापन के लिए पाकुड़ भेजे गये चालान निकले फर्जी
सभी चालान में रगदा मुर्मू पाकुड़ है दर्ज कुल साढ़े चार लाख राजस्व का पाया गया चालान प्रत्येक चालान में दर्ज है 895 टन की मात्रा पाकुड़ : कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन बोकारो द्वारा बिहार के सिवान जिला अंतर्गत हथुवा नहर शाखा में नहर निर्माण कार्य के दौरान लगाये गये पत्थर व मेटल का 14 पीस […]
सभी चालान में रगदा मुर्मू पाकुड़ है दर्ज
कुल साढ़े चार लाख राजस्व का पाया गया चालान
प्रत्येक चालान में दर्ज है 895 टन की मात्रा
पाकुड़ : कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन बोकारो द्वारा बिहार के सिवान जिला अंतर्गत हथुवा नहर शाखा में नहर निर्माण कार्य के दौरान लगाये गये पत्थर व मेटल का 14 पीस चालान विभाग को जमा किये जाने के बाद संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा सत्यापन हेतु पाकुड़ खनन विभाग को भेजने पर फर्जी पाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिवान जिला में सारण नहर प्रमंडल मैरवा अंतर्गत पड़ने वाले उपरोक्त नहर में कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन बोकारो द्वारा कार्य कराया जा रहा है. नहर निर्माण कार्य में लगाये गये मेटल व पत्थर को पाकुड़ जिला के पीपलजोड़ी स्थित खदान मालिक रगदा मुर्मू के नाम से 14 चालान दिखाया गया है, जो कुल साढ़े चार लाख की राजस्व होती है.
संबंधित विभाग में उपरोक्त चालान जमा करने के पश्चात सारण नहर प्रमंडल मैरवा सिवान के कार्यपालक अभियंता द्वारा उपरोक्त चालान के सत्यापन को लेकर पाकुड़ खनन विभाग को भेजा गया. सभी चालान में 895 टन दिखाया गया है. जो रेल मार्ग के माध्यम से सिवान तक पहुंचाये जाने से संबंधित है. खनन विभाग पाकुड़ द्वारा उपरोक्त चालान के सत्यापन को लेकर कार्यालय के कंप्यूटर से जब मिलान किया गया तो चालान फर्जी होने की बात सामने आई.
यहां गौर करने वाली बात यह होगी की पाकुड़ के पीपलजोड़ी स्थित रगदा मुर्मू के खदान से अब तक जितने भी चालान निर्गत हुए हैं वो केवल सड़क मार्ग के लिए अर्थात ट्रक का काटा गया है. जबकि कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन बोकारो द्वारा रगदा मुर्मू पाकुड़ के नाम से काटे गये सभी 14 चालानों में रेलमार्ग दर्शाया गया है. बहरहाल विभाग उपरोक्त मामले को लेकर बारीकी से जांच कर रही है.