शिविर में 694 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

शिविर में 694 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:20 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार ने किया. कार्यक्रम में 694 स्कूलों बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मेडिकल टीम ने जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां दी व खान-पान की आवश्यक सलाह दी. डीसी ने कक्षाओं का निरीक्षण भी किया. साथ ही चौथी कक्षा में जाकर बच्चों को कुछ देर तक अंग्रेजी व गणित विषय पढ़ाया. डीसी ने बच्चों से बातचीत कर अंग्रेजी से संबंधित सवाल भी किये. मौके पर सीएस डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version