गंगा का पानी पीयेंगे लोग
रेलवे ने दे दी है एनओसी, दो वर्षों से जारी परेशानी खत्म पाकुड़ : यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अप्रैल माह से पाकुड़ के लोग गंगा जल पीयेंगे. क्योंकि जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर हो गयी है. गुरुवार को इस परियोजना का डीसी ने निरीक्षण भी किया और कार्यपालक अभियंता को इसका […]
रेलवे ने दे दी है एनओसी, दो वर्षों से जारी परेशानी खत्म
पाकुड़ : यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अप्रैल माह से पाकुड़ के लोग गंगा जल पीयेंगे. क्योंकि जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर हो गयी है. गुरुवार को इस परियोजना का डीसी ने निरीक्षण भी किया और कार्यपालक अभियंता को इसका काम पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है. दूसरी बात यह कि 2012 में शुरू की गयी इस परियोजना के काम में रेलवे द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण अधूरा पड़ा हुआ था. विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी इसमें 50 प्रतिशत ही काम हुए हैं. शहरी पाइपलाइन का काम हो चुका है.
वहीं रूट लाइन में पाइप लाइन का काम भी लगभग हो गया है. एनओसी नहीं मिलने के कारण कालिकापुर टाउन से हिरणडांगा बाजार तक पाइपलाइन का काम बचा हुआ था. क्योंकि इन दनों जगहों के बीच में रेल फाटक है. जहां पाइप बिछाने की अनुमति रेलवे ने नहीं दी थी. इसी बीच परियोजना पूरा नहीं करने पर हाइकोर्ट ने इसी माह चार तारीख को राज्य सरकार से जवाब तलब किया था. जिसके बाद सरकार रेस हुई और प्रशासन भी गंभीर हुई. गुरुवार को डीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने इस बाबत पूरी परियोजना का निरीक्षण किया.