प्रधान शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों में फूटा आक्रोश
थाना प्रभारी की सूझ-बूझ से शांत हुए ग्रामीण पाकुड़ : मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व प्रधान शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामे की खबर सुनते ही मालपहाड़ी थाना प्रभारी बीके सिंह, उदयनारायणपुर के मुखिया मांसरुल हक पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा […]
थाना प्रभारी की सूझ-बूझ से शांत हुए ग्रामीण
पाकुड़ : मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व प्रधान शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामे की खबर सुनते ही मालपहाड़ी थाना प्रभारी बीके सिंह, उदयनारायणपुर के मुखिया मांसरुल हक पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.
ग्रामीण जुगनू बीवी, सलीम शेख, अपसर शेख, जमीला बीवी, शेर खान, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान शिक्षक द्वारा नामांकन के दौरान बच्चे के अभिभावक से 100 सौ रुपये करके लिया गया है. छात्रवृत्ति के नाम पर 140 रुपये करके लिया है. इतना ही नहीं मध्याह्न का चावल अपने घर पर रखते हैं. जब ग्रामीणों द्वारा रुपये वापस की मांग की जाती है तो डांट फटकार कर भगा दिया जाता है.
थाना प्रभारी की पहल पर शांत हुए ग्रामीण
मालपहाड़ी थाना प्रभारी बी के सिंह व उदयनारायणपुर के मुखिया मांसरुल हक के पहल पर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी गयीं. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कहा कानून को हाथ में नहीं लें. श्री सिंह ने कहा जो भी समस्या है सीधे शिक्षा विभाग को दें, पूरा सहयोग किया जायेगा.
क्यों आक्रोशित हुए ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान शिक्षक द्वारा घपले मामले की जांच को लेकर पूर्व में तालाबंदी की गयी थी तथा शिक्षा विभाग को आवेदन पत्र भी सौंपा था. लेकिन शिक्षा विभाग प्रधान शिक्षक से सांठ गांठ कर किसी प्रकार की जांच नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा प्रधान शक्षिक के एक राजनितिक पार्टी से के रसूखदार नेता के बल पर ग्रामीणों को धमका रहे हैं.