उजड़ रहा सीतपुर का सौंदर्य

पाकुड़िया : प्रकृति की गोद में बसा सीतपुर गरम झरना रमणीक स्थल होने के साथ-साथ लोगों की आस्था से भी जुड़ा है. प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर सीतपुर बहियार पर स्थित गरम कुंड से सालों भर गरम पानी निकलता है. लेकिन पर्यटन विभाग की उदासीनता के कारण यह स्थल लोगों की नजर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 3:58 AM

पाकुड़िया : प्रकृति की गोद में बसा सीतपुर गरम झरना रमणीक स्थल होने के साथ-साथ लोगों की आस्था से भी जुड़ा है. प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर सीतपुर बहियार पर स्थित गरम कुंड से सालों भर गरम पानी निकलता है.

लेकिन पर्यटन विभाग की उदासीनता के कारण यह स्थल लोगों की नजर से दूर हो गया है. वर्तमान में आस-पास के ग्रामीण प्रात: चार बजे से ही ठंड में स्नान का आनंद लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version