पल्सर से आये दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूटे 45 हजार रुपये

महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में धान के आढ़त दुकान चलाने वाले युवक से पल्सर से आये दो बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर 45 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक आढ़त दुकान में बैठे बलियाडंगाल निवासी बोलो कुमार साह ने बताया कि, दो व्यक्ति आढ़त में घुसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:05 AM
महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में धान के आढ़त दुकान चलाने वाले युवक से पल्सर से आये दो बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर 45 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक आढ़त दुकान में बैठे बलियाडंगाल निवासी बोलो कुमार साह ने बताया कि, दो व्यक्ति आढ़त में घुसे तथा दरवाजा सटाकर उसके कनपट्टी पर पिस्टल रखा और गल्ले में रखे धान बिक्री के 45 हजार रुपये लूट लिये. घटना के वक्त बोलो कुमार साह के साथ उनके पिता बासुदेव साह भी थे. वहीं थाने में जिस वक्त मामले की शिकायत की जा रही थी उस वक्त संयोगवश डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम भी मौजूद थे.
कहते हैं डीएसपी
डीएसपी श्री हेम्ब्रम ने बताया कि एक की पहचान बासकेन्द्री निवासी सद्दाम अंसारी के रूप में कर ली गयी है. जबकि वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है. मामले में पूछताछ के साथ छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version