पारा मेडिकल अनुबंध कर्मी समिति के अध्यक्ष बने अशोक
पाकुड़ : ला मुख्यालय स्थित लड्डू बाबू आम बगान परिसर में शनिवार को एनआरएचएम पारा मेडिकल अनुबंध कर्मचारी समिति के गठन को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता आलोक नयर ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष अशोक नयर, सचिव नवीन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह को बनाया गया. आलोक नयर ने बताया […]
पाकुड़ : ला मुख्यालय स्थित लड्डू बाबू आम बगान परिसर में शनिवार को एनआरएचएम पारा मेडिकल अनुबंध कर्मचारी समिति के गठन को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता आलोक नयर ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष अशोक नयर, सचिव नवीन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह को बनाया गया.
आलोक नयर ने बताया कि सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये को देखते हुए कर्मियों ने समिति का गठन किया है. सरकार पारा कर्मियों को सरकारी कर्मियों की भांति सुविधा दे. कहा कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल करेंगे. इसकी रणनीति अगली बैठक में तैयार की जायेगी. बैठक में उमेश प्रसाद सिंह, मो सफीक, शमशाद अख्तर, नागेश्वर प्रसाद, समीरन मंडल, मृत्युंजय कुमार, उर्मिला सुरीन आदि थे.