पाकुड़ में ग्रामीणों ने अपराधियों को दबोचा
पाकुड़ : फस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर व इलामी के बीच कपड़ा फेरी व्यवसायी से अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर नकदी, कपड़ा सहित मोटरसाइकिल लूट लिये जाने का समाचार मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में घूम-घूम कर कपड़ा बेचने वाले एक व्यवसायी कपड़ा बेच कर शुक्रवार की देर शाम […]
पाकुड़ : फस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर व इलामी के बीच कपड़ा फेरी व्यवसायी से अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर नकदी, कपड़ा सहित मोटरसाइकिल लूट लिये जाने का समाचार मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में घूम-घूम कर कपड़ा बेचने वाले एक व्यवसायी कपड़ा बेच कर शुक्रवार की देर शाम करीब 8:30 बजे कुमारपुर की ओर जा रहा था.
इसी बीच पूर्व से घात लगाये कुछ अपराधियों ने उन्हें रोका और हथियार का भय दिखा कर नकदी, कपड़ा सहित उनका मोटरसाइकिल छीन ली. मोटरसाइकिल छीन कर कुमारपुर की ओर भाग रहे अपराधियों पर शंका होने पर ग्रामीणों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद दो अपराधी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे.
जिसे ग्रामीणों द्वारा खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंची और दोनों अपराधियों को थाना ले आयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान धराये दो अपराधियों द्वारा कई बड़े खुलासे भी किए गये हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सूत्रों का यह भी कहना है कि छापेमारी के दौरान चोरी व लूट की पांच मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह रही है.