34 साल में राज्य के कई कल-कारखाने हो गये बंद
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के भावता कॉलेज मैदान तथा रेजिनगर स्टेशन के पास तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मन्नान हुसैन ने की. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक व सांसद शुभेंदु अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 34 साल के शासन काल में […]
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के भावता कॉलेज मैदान तथा रेजिनगर स्टेशन के पास तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मन्नान हुसैन ने की.
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक व सांसद शुभेंदु अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 34 साल के शासन काल में राज्य में काफी कल कारखाने बंद हो गये हैं. फिर भी जनता को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने आने वाले विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील की.