परियोजना कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

पाकुड़ : जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के समीप बुधवार को तीसरे दिन भी झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी संघ के आह्रान पर लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर्मी डटे रहे. इस दौरान मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्य बहिष्कार के कारण जिलेभर में परियोजना का कार्य प्रभावित हो गया है. संघ सदस्य गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 8:00 AM
पाकुड़ : जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के समीप बुधवार को तीसरे दिन भी झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी संघ के आह्रान पर लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर्मी डटे रहे. इस दौरान मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्य बहिष्कार के कारण जिलेभर में परियोजना का कार्य प्रभावित हो गया है.
संघ सदस्य गणेश कुमार भगत ने कहा कि संघ की लंबित मांगों को लेकर परियोजना कर्मी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये. धरना व आमरण अनशन किया जा रहा है. लिखित आश्वासन के कई साल बीत जाने के बावजूद भी उपरोक्त मांगें को पूरा नहीं की गयी. मौके पर जयंत मिश्रा, एमलिन सुरिन, इपसिला तिर्की, सरिता हेंब्रम, मुकेश कुमार, संजय पांडे, किशन भगत, सनातन हेंब्रम, नंद गोपाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version