शिक्षक को बनाया बंधक!
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के स्कूल में गणतंत्र दिवस के दिन ग्रामीणों द्वारा एक विद्यालय के शिक्षक को बंधक बनाने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि उक्त शिक्षक साल में मात्र दो बार ही विद्यालय पहुंचते हैं. एक गणतंत्र दिवस के दिन दूसरा स्वतंत्रता दिवस […]
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के स्कूल में गणतंत्र दिवस के दिन ग्रामीणों द्वारा एक विद्यालय के शिक्षक को बंधक बनाने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि उक्त शिक्षक साल में मात्र दो बार ही विद्यालय पहुंचते हैं. एक गणतंत्र दिवस के दिन दूसरा स्वतंत्रता दिवस के दिन.
लगभग दो घंटे तक उक्त शिक्षक को बंधक बनाये रखा. शिक्षक द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक से बतौर जुर्माना पैसे वसूलने के बाद छोड़ दिया. ग्रामीणों की मानसिकता से एक बात तो स्पष्ट है कि उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई की कोई परवाह नहीं है. एक तरह से ग्रामीणों ने भी शिक्षक की इस करतूत को स्वीकृति दे दी है.
इसलिए शिक्षक से पैसे वसूलने के बाद मान गये. हालांकि शिक्षक से इस बाबत पूछने पर उन्होंने इस तरह की कोई घटना से इनकार किया है. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एलिजाबेथ ने कहा कि उक्त शिक्षक को आस-पास के विद्यालय में नियुक्त किया जायेगा. ताकि नियमित विद्यालय पहुंचे.