भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस में छात्रों का हंगामा, 300 यात्री नहीं हो सके सवार, देखें तसवीरें

पाकुड़/रांची: भागलपुर से रांची आने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की शाम बरहरवा व पाकुड़ स्टेशन पर छात्रों ने काफी हंगामा किया व तोड़फोड़ भी की.इससेबरहरवाव पाकुड़स्टेशन पर बारी बारी गाड़ीरुकीऔर अंतत: आरपीएफ द्वारा स्थिति को नियंत्रितकिये जाने के बाद पौने घंटे लेट से पाकुड़स्टेशन से रांची के लिए गाड़ीखुली. ये लड़के रांची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 12:04 PM


पाकुड़/रांची: भागलपुर से रांची आने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की शाम बरहरवा व पाकुड़ स्टेशन पर छात्रों ने काफी हंगामा किया व तोड़फोड़ भी की.इससेबरहरवाव पाकुड़स्टेशन पर बारी बारी गाड़ीरुकीऔर अंतत: आरपीएफ द्वारा स्थिति को नियंत्रितकिये जाने के बाद पौने घंटे लेट से पाकुड़स्टेशन से रांची के लिए गाड़ीखुली. ये लड़के रांची पुलिस बल में नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षामेंशामिल होनेजारहे थे.

भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस में छात्रों का हंगामा, 300 यात्री नहीं हो सके सवार, देखें तसवीरें 4


प्रभात खबर के पाकुड़ प्रतिनिधि के अनुसार, पहले ही वनांचल एक्सप्रेस में भागलपुर में काफी लड़के चढ़ गये थे और साहिबगंज में भीड़ और बढ़ गयी. जिसके बाद लड़कों ने बरहरवा स्टेशन पर कई बोगियों को अंदर से बंद कर दिया, ताकि दूसरे लोग गाड़ी में नहीं चढ़ सकें. इससे स्टेशन पर खड़े लोगों को काफी असुविधा हुई. दूसरे छात्र जो गाड़ी में सवार होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे नाराज हुए और हंगामा किया. इसके बाद बहुत सारे छात्र इंजन पर सवार हो गये, जिससे ड्राइवर व गार्ड को असुविधा हुई और दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर उन्होंने ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया. बाद में आरपीएफ को बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रों को समझाया गया. लड़के पुलिस बल में नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता में शामिल हाेने रांची आ रहे थे.

भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस में छात्रों का हंगामा, 300 यात्री नहीं हो सके सवार, देखें तसवीरें 5


छात्रों ने स्लीपर और एसी बोगी पर कब्जा कर लिया था, इससे कम से कम 300 ऐसे यात्री गाड़ी पर सवार नहीं हो सके. परिवार वालों को इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी हुई. रेल प्रशासन से नाराज लोगों ने पूरी राशि लौटाने की मांग की.


खबर व फोटो : पाकुड़ से राजकुमार (रांची ब्यूरो के इनपुट के साथ)

भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस में छात्रों का हंगामा, 300 यात्री नहीं हो सके सवार, देखें तसवीरें 6

Next Article

Exit mobile version