Advertisement
शक्तिपुंज, वनांचल में तोड़फोड़, पथराव
मेदिनीनगर, पाकुड़ : सिपाही बनने आये अभ्यर्थियाें ने शनिवार काे शक्तिपुंज आैर वनांचल एक्सप्रेस में ताेड़फाेड़ की. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन काे दाे घंटे राेका. ट्रेन पर पथराव कर इंजन व एसी बॉगी के शीशे ताेड़ डाले. इंजन पर चढ़ कर चालक दल पर हमला किया. चालकाें काे भागना पड़ा. अतिरिक्त चालक […]
मेदिनीनगर, पाकुड़ : सिपाही बनने आये अभ्यर्थियाें ने शनिवार काे शक्तिपुंज आैर वनांचल एक्सप्रेस में ताेड़फाेड़ की. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन काे दाे घंटे राेका. ट्रेन पर पथराव कर इंजन व एसी बॉगी के शीशे ताेड़ डाले. इंजन पर चढ़ कर चालक दल पर हमला किया. चालकाें काे भागना पड़ा.
अतिरिक्त चालक दिनेश प्रसाद सिंह व मीडियाकर्मी घायल हो गये. उत्पातियाें ने गुड्स बोगी में मछली लूट ली. पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियाें काे हटाया. वहीं पाकुड़ में भागलपुर से रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में अभ्यर्थियाें ने एसी बाेगी के शीशे ताेड़ दिये. एक घंटा तक ट्रेन काे राेके रखा. 300 से अधिक पैसेंजर ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. अन्य ट्रेनाें में भी यात्री परेशान रहे.
हजाराें की संख्या में थे अभ्यर्थी : हावड़ा जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस करीब घंटे भर विलंब से दिन के 2.45 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची थी. रविवार को आरक्षी की बहाली होनी है. इसके लिए पलामू व गढ़वा के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र धनबाद, बोकारो, गिरिडीह शहरों में बनाया गया है. परीक्षा में भाग लेने हजारों अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में थे. ट्रेन में जगह नहीं मिली, तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन के सामने पटरी काे जाम कर हंगामा करने लगे. पथराव भी करने लगे. चालक ट्रेन छाेड़ कर भाग गये. स्टेशन मास्टर जीपी हासंदा ने स्थिति सामान्य बनाने की कोशिश की, पर विफल रहे. शाम चार बजे डीसी और एसपी को इसकी सूचना दी गयी. उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची.
किसी तरह जान बचा कर भागे :शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सहायक चालक मोहम्मद सदाब ने बताया कि स्थिति विस्फोटक बनी हुई थी. इंजन पर लगातार पत्थर चल रहे थे. कई युवक उनलोगों की तरफ आ रहे थे. लगभग एक घंटे तक सभी इंजन में बंद रहे. खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उनलोगों को सुरक्षा नहीं दी गयी. किसी तरह वे लोग जान बचा कर भागे. चालक एसके मुंडा का कहना था कि ऐसी स्थिति तो कभी देखी ही नहीं. इंजन पर पत्थर बरस रहे थे, कोई दो -चार मिनट नहीं, बल्कि दाे घंटे तक.
आखिर क्या कर सकते थे : वहीं स्टेशन प्रबंधक जीपी हासंदा का कहना था कि वे लोग आखिर क्या कर सकते हैं. ऐसी स्थिति होगी, इसकी उम्मीद नहीं थी. फिर भी जितना बन सका, स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया गया.
घंटे भर बाद मिला डीसी का फाेन नंबर : स्थिति को नियंत्रण करने के प्रयास में सक्रियता का अभाव दिखा. ट्रेन रोके जाने के करीब एक घंटे के बाद तक स्टेशन प्रबंधक डीसी और एसपी का नंबर ढूंढ रहे थे. बाद में यातायात निरीक्षक एके सिन्हा ने नंबर उपलब्ध कराया. उसके बाद शहर थाना प्रभारी संजय मालवीय को भेजा गया. कुछ देर के बाद सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो अतिरिक्त बल के साथ वहां पहुंचे, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई.
उपद्रवियों ने ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया : यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मेदिनीनगर के आदित्य तिवारी ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस के एसी बोगी में रिजर्वेशन कराया था. उपद्रवियों ने उन्हें बोगी में चढ़ने नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement