बीडीओ की बैठक में इंदिरा आवास योजना की समीक्षा
अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में रविवार को बीडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ विजय कुमार ने प्रमुखता से वर्ष 2008 से 2014 तक की इंदिरा आवास की समीक्षा की. बीडीओ ने उपस्थित जेई एवं पंचायत सेवक को नर्दिेश दिया की वर्ष 2008 से 2014 तक […]
अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में रविवार को बीडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ विजय कुमार ने प्रमुखता से वर्ष 2008 से 2014 तक की इंदिरा आवास की समीक्षा की. बीडीओ ने उपस्थित जेई एवं पंचायत सेवक को नर्दिेश दिया की वर्ष 2008 से 2014 तक की अधूरा इंदिरा आवास के स्थल निरीक्षण कर लाभुकों के सहित इंदिरा आवास का फोटो तीन दिन के अंदर जामा कराने का निर्देश दिया.
निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित सभी पंचायत के पंचायत सेवक एवं जेई पर कार्रवाई की जायेगी. इंदिरा आवास में जराकी, सिंगारसी, जामुगड़िया, पचुवाड़ा, आलुबेड़ा, अमड़ापाड़ा संथाली, बोहड़ा, पाड़ेरकोला, बासमती, डुमरचिर पंचायत के लगभग 150 अधूरे इंदिरा आवास की फाइनल किस्त की समीक्षा की.
बीडीओ विजय कुमार ने कहा की इंदिरा आवास मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही बैठक में योजना बनाओ अभियान का पंचायतवार समीक्षा की गयी. योजना बनाओ अभियान में साप्ताहिक रिपोर्ट सोमवार आठ जनवरी को जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ गोपाल गौतम, जेई रवि कुमार, संजय अग्निवेश, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.