12वां बाबा तिलका मांझी गायबथान मेला समारोह का होगा आयोजन
12वां बाबा तिलका मांझी गायबथान मेला समारोह का होगा आयोजन महेशपुर : प्रखंड के गायबथान गांव में 11 फरवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह के अवसर पर 12वां बाबा तिलका मांझी गायबथान मेला समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए बाबा तिलका मांझी क्लब के अध्यक्ष जनजीवन टुड्डू व […]
12वां बाबा तिलका मांझी गायबथान मेला समारोह का होगा आयोजन
महेशपुर : प्रखंड के गायबथान गांव में 11 फरवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह के अवसर पर 12वां बाबा तिलका मांझी गायबथान मेला समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए बाबा तिलका मांझी क्लब के अध्यक्ष जनजीवन टुड्डू व सचिव ढीमको मुर्मू ने बताया कि जयंती समारोह के अवसर पर खेलकूद, संताली सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हिंदी रंगारंग कार्यक्रम सुबह छह बजे से आयोजित किया जायेगा.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री साइमन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, जिप सदस्य कनकलता मुर्मू, भाजपा नेता दुर्गा मरांडी, उप प्रमुख रामचंद्र साह उर्फ नरेन साह एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंचानन ठाकुर उपस्थित रहेंगे. जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण, संताली यात्रा गान, बाबा तिलका मांझी जीवन दर्शन होगा. मेला समारोह के भव्य आयोजन को लेकर मेला कमेटी के सदस्य जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं.