profilePicture

धूल से परेशान बच्चों ने किया जाम

पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत अन्तर्गत शहवाजपुर विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने अवैध रूप से जल रहे ओवर लोड ट्रक व ट्रकटर तथा जर्जर सड़क के खिलाफ को जाम कर दिया तथा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जाम की खबर सुनते ही मुफस्सिल थाना पुलिस समझा-बुझा कर जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:55 AM

पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत अन्तर्गत शहवाजपुर विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने अवैध रूप से जल रहे ओवर लोड ट्रक व ट्रकटर तथा जर्जर सड़क के खिलाफ को जाम कर दिया तथा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जाम की खबर सुनते ही मुफस्सिल थाना पुलिस समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.

वार्ड सदस्य अकलु शेख, हबिबुला शेख, सत्य मेहरा, हजरूल शेख, लाल मो0, पंचायत समिति सदस्य अनारुल हक एवं छात्र इजमामुल हक, दिलबर हुसैन, हमिदा खातून, समीम अख्तर, इब्राहिम शेख सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सड़क से अवैध रूप से चल रहे पत्थर लोड कर ट्रक व ट्रैक्टर से रास्ता को खराब करने के विरोध में सड़क पर ही बैठ गये तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. छात्राओं ने बताया कि वर्षों से सड़क की हालत जर्जर हो गयी है.

यहां तक कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन व दलाल के साटघाट से प्रतिदिन ट्रक व ट्रैक्टर का परिचालन किया जाता है. जिस कारण सड़क का हाल पूरी तरह जर्जर हो गया है. आज भी एक छात्र को ट्रक से उड़े चिप्स से चोट लगने से घायल हो गया है. वहीं पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि जब अवैध रूप से चल रहे ट्रक व ट्रैकटर के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी जाती है. तो पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे केश में फंसा कर जेल में डालने की धमकी दी जाती है. ग्रामीण व छात्रों ने उक्त मामले को जांच की मांग प्रशासन से किया है.

Next Article

Exit mobile version