पेयजल संकट से जूझ रहे लोग
बिरसा चौक, ग्वालपाड़ा, विषहरीतल्ला, मध्यपाड़ा, बावरीपाड़ा, हाटपाड़ा व राजापाड़ा का हाल बेहाल वार्ड के कई चापानल है खराब पाकुड़ : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात के राजापाड़ा में नगर पंचायत चुनाव के तीन साल बीत जाने के बावजूद भी लोग मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पेयजल है. […]
बिरसा चौक, ग्वालपाड़ा, विषहरीतल्ला, मध्यपाड़ा, बावरीपाड़ा, हाटपाड़ा व राजापाड़ा का हाल बेहाल
वार्ड के कई चापानल है खराब
पाकुड़ : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात के राजापाड़ा में नगर पंचायत चुनाव के तीन साल बीत जाने के बावजूद भी लोग मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पेयजल है. मुहल्लेवासियों को सुबह से ही पेयजल के लिए चापानलों मेें लाइन लगाना पड़ता है. मामले को लेकर नगर पंचायत पदाधिकारियों से कई बार कहा गया लेकिन उदासीन रवैये के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. वार्ड के बिरसा चौक, ग्वालपाड़ा, विषहरीतल्ला, मध्यपाड़ा, बावरीपाड़ा, हाटपाड़ा, राजापाड़ा आदि मुहल्ले आते हैं.