पाकुड़-फरक्का के रास्ते देश भर में फैलाया जा रहा जाली नोट

पाकुड़ : जाली नोट के कारोबार का हब बन गया है पाकुड़, साहिबगंज व पश्चिम बंगाल के फरक्का का इलाका. यह इलाका बंगलादेश से बिल्कुल सटा हुआ है. सूत्रों की मानें तो बंगलादेश में छप रहा जाली नोट इस इलाके के रास्ते पूरे भारत में फैलाया जा रहा है. यहां इस कारोबार को अंतरराष्ट्रीय गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 5:31 AM

पाकुड़ : जाली नोट के कारोबार का हब बन गया है पाकुड़, साहिबगंज व पश्चिम बंगाल के फरक्का का इलाका. यह इलाका बंगलादेश से बिल्कुल सटा हुआ है. सूत्रों की मानें तो बंगलादेश में छप रहा जाली नोट इस इलाके के रास्ते पूरे भारत में फैलाया जा रहा है. यहां इस कारोबार को अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों द्वारा संचालित किया जा रहा है.

इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए कई वर्षों से स्थानीय पुलिस व एनआइए की टीम हाथ पैर मार रही है. कुछ लोग पकड़े जाते हैं लेकिन उनसे कोई विशेष सुराग नहीं मिल पाता. सूत्रों की मानें तो इस रास्ते से देश के महानगरों में आसानी से जाली नोट खपाये जा रहे हैं.

हाल ही में साहिबगंज पुलिस टीम द्वारा बड़े पैमाने पर जाली नोट के साथ उपरोक्त कारोबार से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी तथा पूछताछ में पुलिस को मिले अहम तथ्य से यह साफ है कि जाली नोट के मामले में कारोबारियों का बांग्लादेश से सीधा जुड़ाव है. गौरतलब हो कि बांग्लादेश-भारत के सीमा क्षेत्र पर तैनात जवानों द्वारा लगातर जाली नोट कारोबारियों के अलावे पशुधन तस्करी, घुसपैठियों को भी पकड़ा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version