पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के नगरनबी के समीप सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को काफी तेजी से एक ट्रैक्टर नगरनबी पूर्वी टोला होते हुए जा रहा था. उसी समय नगरनबी पूर्वी टोला निवासी जमाल शेख के 4 वर्षीय पुत्र रहमान शेख सड़क पार कर अपना घर जा रहा था.
ट्रैक्टर की तेज रफ्तार के कारण चालक समय पर ट्रैक्टर को नहीं रोक पाया जिससे ट्रैक्टर की चपेट में उपरोक्त बच्चा आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मालपहाड़ी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोरी भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया. इधर घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा
सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. नगरनबी पूर्वी टोला निवासी जमाल शेख ने बताया कि उसे मात्र एक पुत्र रहमान शेख ही था. उपरोक्त घटना ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है. इधर ग्रामीणों द्वारा पीड़ित परिजनों को सांत्वाना देने के लिए दिन भर उसके घर में तांता लगा रहा.