बंद कराया सड़क निर्माण कार्य
विरोध. ग्रामीणों ने की रानीपुर गांव के पास परगला नदी पर पुलिया बनाने की मांग हिरणपुर : रानीपुर-पोचईबेड़ा पथ के रानीपुर गांव के समीप पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी का निर्माण कार्य बंद करा दिया. जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से 48 करोड़ की लागत से रानीपुर-पोचईबेड़ा सड़क निर्माण कार्य […]
विरोध. ग्रामीणों ने की रानीपुर गांव के पास परगला नदी पर पुलिया बनाने की मांग
हिरणपुर : रानीपुर-पोचईबेड़ा पथ के रानीपुर गांव के समीप पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी का निर्माण कार्य बंद करा दिया. जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से 48 करोड़ की लागत से रानीपुर-पोचईबेड़ा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
इसको लेकर पंसस कैलाश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बादल मंडल, निरंजन मंडल, आशुतोष मंडल, ज्योतिष सिंह, गौर रमानी आदि ने कहा कि इस पथ के रानीपुर से परगला नदी के बीच स्थित पूर्व में बने पुल को कंपनी द्वारा बंदकर दिया गया है.
जबकि उक्त पुल बंद होने के कारण बरसात के दिनों में रानीपुर गांव में पानी घुस जायेगा. इस कारण खेती लायक जमीन बेकार हो जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा नया पुल निर्माण कराने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू करने दिया जायेगा. कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से सड़क किनारे नाले को बंद कर दिया गया है. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्या कहते हैं कंपनी के डीपीएम
कंपनी के डीपीएम विजय कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में बनायी गयी डीपीआर के आधार पर उक्त स्थान में पुल का निर्माण नहीं है. विभाग द्वारा आदेश मिलने पर पुल निर्माण करा दिया जायेगा.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता जयशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में राजधानी में हूं. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. वापस आने पर मामले की जांच की जायेगी.