चेकपोस्ट के निर्माण में गड़बड़झाला

पाकुड़ : अवैध राजस्व की चोरी को रोकने के लिए भले ही सरकार कृत संकल्प है.परंतु विभागीय लापरवाही के कारण संवेदक मालामाल हो रहे है. मामला पाकुड़ जिला अंर्तगत पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ पर चांदपुर गांव के समीप बनाये जा रहे चेक पोस्ट का. इस बाबत चांदपुर के ही एक ग्रामीण ने डीसी को आवेदन देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 6:23 AM

पाकुड़ : अवैध राजस्व की चोरी को रोकने के लिए भले ही सरकार कृत संकल्प है.परंतु विभागीय लापरवाही के कारण संवेदक मालामाल हो रहे है. मामला पाकुड़ जिला अंर्तगत पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ पर चांदपुर गांव के समीप बनाये जा रहे चेक पोस्ट का. इस बाबत चांदपुर के ही एक ग्रामीण ने डीसी को आवेदन देकर शिकायत की है.

विभागीय सूत्रों के मुताबिक भवन प्रमंडल से 10 करोड़ 42 लाख की लागत से उपरोक्त पथ पर चांदपुर गांव के समीप सड़क के दोनों किनारे चेक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है. चेक पोस्ट के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लगाया जा रहा छड़ व मेटेरियल को देख सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभागीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से कार्य में काफी गोलमाल किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य के फाउंडेशन से ही काफी अनियमितता बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version