आंदोलन . व्यवस्था के विरोध में सड़क पर उतरे ट्रैक्टर मालिक व मजदूर
माइनिंग चालान की जिद पर लगा जाम महेशपुर : थाना छेत्र के बांसलोई ब्रिज के बाबूपुर गांव के समीप आक्रोशित ट्रेक्टर मालिक व मजदूरों ने महेशपुर-शाहरग्राम पाकुड़ मुख्य मार्ग को अपनी मांगों के समर्थन में जाम कर दिया. ट्रैक्टर मालिक व मजदूरों का कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा माइनिंग चालान के नाम पर परेशान […]
माइनिंग चालान की जिद पर लगा जाम
महेशपुर : थाना छेत्र के बांसलोई ब्रिज के बाबूपुर गांव के समीप आक्रोशित ट्रेक्टर मालिक व मजदूरों ने महेशपुर-शाहरग्राम पाकुड़ मुख्य मार्ग को अपनी मांगों के समर्थन में जाम कर दिया. ट्रैक्टर मालिक व मजदूरों का कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा माइनिंग चालान के नाम पर परेशान किया जाता है. मंगलवार सुबह जाम करने महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के बांसलोई ब्रीज के समीप, बाबुपुर गांव के समीप आक्रोशित ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूर पहुंचे थे.
उनका यह भी कहना था कि सोमवार 15 फरवरी को प्रखंड के सोलपटिया गांव में डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ द्वारा ट्रैक्टर पकड़े जाने के विरोध में, आनंदपुर गांव के समीप महेशपुर-आमड़ापाड़ा मुख्य सड़क को शाम में जाम किया गया था. स्थानीय पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूरों ने इस बात पर सड़क जाम हटा लिया था.
आश्वासन दिया गया था कि ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूरों का शष्टिमंडल 16 फरवरी को उपायुक्त पाकुड़ से मिल कर समस्याओं से अवगत करायेंगे. उनसे जल्द से जल्द माइनिंग चालान निर्गत करने का आग्रह करेंगे. बावजूद इसके पाकुड़ पुलिस द्वारा खदानपाड़ा से करीब 10 बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है.
ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूर इस बात पर अड़े हुए हैं कि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पाकुड़, जबतक जाम स्थल पर आकर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकालते हैं, तबतक सड़क जाम यूं ही जारी रहेगा. सड़क जाम स्थल पर ढ़ाई बजे तक स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति नहीं देखी जा सकी है.