नये सदस्यों के सहारे संगठन मजबूत करने में जुटी भाजपा

पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे परिसर स्थित मैदान में शनिवार को भाजपा की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, सुनील कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक सुफल मरांडी मौजूद थे. बैठक में संगठन चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:19 AM
पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे परिसर स्थित मैदान में शनिवार को भाजपा की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, सुनील कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक सुफल मरांडी मौजूद थे. बैठक में संगठन चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जिले में लगभग 350 सक्रिय सदस्य बनाने गये हैं. मंडल चुनाव के लिए कम से कम 45 सक्रिय सदस्य बनाना अनिवार्य है.
श्री तिवारी ने कहा कि 22 फरवरी को सक्रिय सदस्यों की सूची राशि के साथ जिला अध्यक्ष को देनी है. नये सदस्यों को जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यता का सत्यापन के पश्चात ही मंडल का चुनाव कराया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की ओर से 25 फरवरी 2016 का जिला चुनाव का अंतिम तिथि तय किया गया है. मौके पर हिसावी राय, दिनेश मरांडी, रीता देवी, बबिता देवी, लक्ष्मण राय, मुकेश शुक्ला, शादीकुल आलम, नरेंद्र साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version