पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता उप प्रमुख मिसबाहुल आलम ने की. इस दौरान योजना बनाओ अभियान की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीपीओ सुधांशु शेखर सिंह ने प्रखंड में कुल 10997 योजनाओं के चयन करने की जानकारी दी और सर्वसम्मति से सभी योजनाओं का पंचायत समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया.
इसमें भूमि समतलीकरण की 625, तालाब निर्माण की 1596, स्टेगार्ड ट्रेंच की 262, कच्चा नाला, लूज बोल्डर, गली प्लांनिग की 528, फलदार वृक्षारोपण, जलावन, भूमि सुधार की 339, टांड़, कुआं की 1587, बकरी, घर, सूअर, पशुओं के लिए पक्का फर्श निर्माण की 2928, मिट्टी मोरम सड़क की 431, तालाब जीर्णोद्धार की 871, शौचालय निर्माण की 1830 आदि है. उप प्रमुख श्री आलम ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पयर्वेक्षक राम कुमार मंडल आदि मौजूद थे.