नियमों को ताक पर रख कर चल रहे अवैध क्रशर

पाकुड़ : जिले में धड़ल्ले से अवैध रूप से क्रशर का संचालन जारी है. प्रशासन के नाक के नीचे सरकारी नियमों को ताक पर रख कर क्रशर चल रहे हैं. क्रशर संचालन के दौरान क्रशर मालिकों द्वारा न तो सरकारी नियमों का पालन किया जाता है न ही किसी प्रकार लाइसेंस ही लेना जरूरी समझते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:04 AM

पाकुड़ : जिले में धड़ल्ले से अवैध रूप से क्रशर का संचालन जारी है. प्रशासन के नाक के नीचे सरकारी नियमों को ताक पर रख कर क्रशर चल रहे हैं. क्रशर संचालन के दौरान क्रशर मालिकों द्वारा न तो सरकारी नियमों का पालन किया जाता है न ही किसी प्रकार लाइसेंस ही लेना जरूरी समझते हैं. जिले में ऐसे अवैध रूप से काफी संख्या में क्रशर का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है. हालांकि उपरोक्त बात की पुष्टि खनन विभाग द्वारा पिछले दिनों की गयी छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस के ही संचालित किये जा रहे छह क्रशरों को सील किये जाने से भी हुई है.

सवाल उठता है कि खनन विभाग आखिर बड़े पैमाने पर अभियान चला कर क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी, महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसीला, कालीदासपुर, मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी, कान्हुपुर, सुंदरपहाड़ी, सीतापहाड़ी, चेंगाडांगा सहित अन्य क्षेत्रों में बिना सरकारी नियमों का पालन किये ही धड़ल्ले से क्रशर का संचालन किया जा रहा है. उपरोक्त अवैध रूप से हो रहे क्रशर के संचालन से एक ओर जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं पर्यावरण भी दूषित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version