विरोध में कर्मियों ने रोका कार्य

हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय के सुंदरपुर गांव में सोमवार को सिंथेटिक पायराथाइराइड छिड़काव कर्मियों के साथ एक महिला ने मारपीट की. इससे आक्रोशित कर्मियों ने दोषी महिला पर कार्रवाई की मांग करते हुए छिड़काव कार्य को बंद कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर मलेरिया इंस्पेक्टर किशोर कुमार, डीएमओ सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश चंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:00 AM

हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय के सुंदरपुर गांव में सोमवार को सिंथेटिक पायराथाइराइड छिड़काव कर्मियों के साथ एक महिला ने मारपीट की. इससे आक्रोशित कर्मियों ने दोषी महिला पर कार्रवाई की मांग करते हुए छिड़काव कार्य को बंद कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर मलेरिया इंस्पेक्टर किशोर कुमार, डीएमओ सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश चंद्र सिंह, डीपीओ सौरभ सुमन आदि सुंदरपुर गांव पहुंच कर कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

इसके बाद पदाधिकारियों ने उक्त महिला से भी मामले की पूछताछ की. बताया जा रहा है कि छिड़काव कर्मियों ने बिना इजाजत के ही मुर्तजा अंसारी के घर में छिड़काव कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही मुर्तजा अंसारी की पत्नी ने अन्य घर में छिड़काव कर रहे कर्मियों पर सामान नुकसान का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. वहीं छिड़काव कर्मियों का कहना है कि घर में छिड़काव के पूर्व मुर्तजा अंसारी की बहू से अनुमति पंजी में हस्ताक्षर कराकर घर के अंदर छिड़काव किया गया है.

वहीं मुर्तजा अंसारी की पत्नी ने पदाधिकारियों को कहा कि छिड़काव कर्मियों ने बिना अनुमति के ही घर के अंदर घुसकर जहां-तहां छिड़काव कर दिया. जबकि घर में एक बहू के अलावे अन्य कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे. बताया कि घर में खाना बना रखा था. छिड़काव से सारा खाना नष्ट हो गया.

Next Article

Exit mobile version