सेविका पर लगाया मनमानी ढंग से आंगनबाड़ी संचालन का आरोप

महेशपुर : प्रखंड अंतर्गत रोलाग्राम पंचायत के रोलाग्राम मोमीन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. पंचायत के ग्रामीणों ने सेविका पर मनमानी ढंग से केंद्र चलाने को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने विरोध जताया. रोलाग्राम पंचायत समिति सदस्य अनारूद्दीन मियां ने बताया कि केंद्र की सेविका हजीरून बीबी से पंचायत समिति तथा वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:02 AM

महेशपुर : प्रखंड अंतर्गत रोलाग्राम पंचायत के रोलाग्राम मोमीन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. पंचायत के ग्रामीणों ने सेविका पर मनमानी ढंग से केंद्र चलाने को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने विरोध जताया. रोलाग्राम पंचायत समिति सदस्य अनारूद्दीन मियां ने बताया कि केंद्र की सेविका हजीरून बीबी से पंचायत समिति तथा वार्ड सदस्य ने केंद्र संचालन की जानकारी मांगी. लेकिन सेविका ने कुछ भी नहीं बताया.

सोमवार को केंद्र में मात्र आठ बच्चों को उपस्थिति देखी गयी. बच्चों की उपस्थिति तथा केंद्र से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मांगने पर सेविका ने किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार किया. पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महेशपुर को उक्त सेविका हजीरून बीबी के खिलाफ आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version