राशन-केरोसिन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

लिट्टीपाड़ा : राशन व केरोसिन की मांग को लेकर जोबोडीह, बोहंडा, जोरडीहा, सांवलापुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण बाहा हेंब्रम, चुड़की मुर्मू, सुरती हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि जोबोडीह के डीलर जोहन हांसदा द्वारा नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:02 AM

लिट्टीपाड़ा : राशन व केरोसिन की मांग को लेकर जोबोडीह, बोहंडा, जोरडीहा, सांवलापुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण बाहा हेंब्रम, चुड़की मुर्मू, सुरती हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि जोबोडीह के डीलर जोहन हांसदा द्वारा नवंबर माह का अनाज नहीं दिया गया है.

अनाज मांगने पर टाल-मटोल कर भगा दिया जाता है. मामले को लेकर बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को राशन देने तथा जांच कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुये.

Next Article

Exit mobile version