बहरमपुर ने सैंथिया को दो विकेट से हराया

महेशपुर : महेशपुर क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी द्वारा आयोजित, सीमित ओवर क्रिकेट प्रतियोगिता -2016 का दूसरा मैच में गुरुवार 10 मार्च को पश्चिम बंगाल के सैंथिया तथा बहरमपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर सैंथिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. सैंथिया टीम की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:44 AM

महेशपुर : महेशपुर क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी द्वारा आयोजित, सीमित ओवर क्रिकेट प्रतियोगिता -2016 का दूसरा मैच में गुरुवार 10 मार्च को पश्चिम बंगाल के सैंथिया तथा बहरमपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर सैंथिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. सैंथिया टीम की ओर से पप्पू ने 39 तथा चूनू ने 32 रन बनाए. जबकि बहरमपुर के रिंटु तथा विक्की को 2-2 विकेट मिला. जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य का पीछा करने, दूसरी पारी में उतरी बह्रमपुर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में ही टीम के दो बल्लेबाज 23 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए.

लेकिन ओपन बल्लेबाज संजय के 55 रनों की धुंआधार पारी के कारण बहरमपुर की टीम जीत की ओर अग्रसर हो गयी. आखिर में 11 वें ओवर में बह्रमपुर की टीम ने 137 रनों के लक्ष्य को पूरा कर सैंथिया की टीम को दो विकेट से पराजित कर दिया. निर्णायक की भूमिका तारा शंकर कुनाई तथा रंजीत यादव ने निभायी. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार बहरमपुर के संजय को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version