पत्थर से मारकर सिर फोड़ा
अमड़ापाड़ा : थाना के छोलापाथर गांव में जमीन विवाद को लेकर शिव हांसदा (45) को गांव के ही लोवा हांसदा ने पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान शिव हांसदा ने बताया कि लोवा हांसदा वीते बुधवार 10 बजे रात को मेरे घर के पास आकर गाली-गलौज करने लगा. माना […]
अमड़ापाड़ा : थाना के छोलापाथर गांव में जमीन विवाद को लेकर शिव हांसदा (45) को गांव के ही लोवा हांसदा ने पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान शिव हांसदा ने बताया कि लोवा हांसदा वीते बुधवार 10 बजे रात को मेरे घर के पास आकर गाली-गलौज करने लगा. माना करने पर पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया.पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.