विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य जारी

10 घंटे बाधित रही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली पाकुड़ : पाकुड़ में विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे मरम्मत कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा. जिस कारण शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को दिन भर गरमी में काफी परेशानी हुई. वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:02 AM

10 घंटे बाधित रही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली

पाकुड़ : पाकुड़ में विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे मरम्मत कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा. जिस कारण शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को दिन भर गरमी में काफी परेशानी हुई. वही शहर के मुख्य सड़क में लगे बिजली पोलो में लगे जर्जर केबुल तारो को विभाग द्वारा बदला जा रहा है. पोल से सटे पेड़ो की डालियों को भी कर्मियों द्वारा काटा जा रहा है.
विभाग के कनीय अभियंता ज्ञान चंद ने कहा कि कार्य के पूरा होते ही शाम के पांच बजे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शनिवार को कार्य पूरा हो जायेगा. इकके बाद से शहर में नियमित बिजली आपूर्ति की जायेगी. इधर बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा मरम्मति कार्य चलने के कारण बीते तीन दिनों से शहर में सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली नहीं रहने के कारण शहरवासियों में पेयजल के लिए काफी हाहाकार मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version