हरिनाम संकीर्तन में उमड़ी भक्तों की भीड़
पाकुड़ : सदर प्रखंड के चांदपुर गांव में वार्षिक 16 प्रहर हरिनाम लीला कीर्तन यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया. कीर्तन मंडली में पश्चिम बंगाल के जीवन कृष्ण घोष, हरप्रियिा भौमिक, मदन मोहन मुन्सी, काकली घोष, परमानंद दास शामिल थे. यज्ञ से पूरा गांव भक्ति में डूब गया है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के चांदपुर गांव में वार्षिक 16 प्रहर हरिनाम लीला कीर्तन यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया. कीर्तन मंडली में पश्चिम बंगाल के जीवन कृष्ण घोष, हरप्रियिा भौमिक, मदन मोहन मुन्सी, काकली घोष, परमानंद दास शामिल थे. यज्ञ से पूरा गांव भक्ति में डूब गया है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याकुल चंद्र दास, सीतानाथ सरकार, रवीन दास, कुश कुमार कर्मकार, विश्वजीत मंडल, उत्तम साहा, पलाश दास, घनश्याम साहा, देव कुमार दास, दिनबंधु दास, मोहन कुमार दास, दीपक दास आदि ने भूमिका निभाई.