30 से उत्पादन व प्रेषण बंद करेंगे पत्थर व्यवसायी

पाकुड़ : क्वारी ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर पत्थर व्यवसायी आगामी 30 दिसंबर से अपने इकाईयों में उत्पादन एवं प्रेषण बंद करेंगे. उक्त जानकारी एसोसिएशन के ब्रिजलाल मध्यान ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के लघु खनिज के प्रति उदासीन रवैये की वजह से आज पत्थर का उत्खनन एवं प्रेषण प्रभावित हुआ है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 1:08 AM

पाकुड़ : क्वारी ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर पत्थर व्यवसायी आगामी 30 दिसंबर से अपने इकाईयों में उत्पादन एवं प्रेषण बंद करेंगे. उक्त जानकारी एसोसिएशन के ब्रिजलाल मध्यान ने दी.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के लघु खनिज के प्रति उदासीन रवैये की वजह से आज पत्थर का उत्खनन एवं प्रेषण प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 27 फरवरी 2012 को दिये गये निर्देश के मुताबिक लघु खनिज नियमावली में संशोधन करना था और अब तक नहीं किया गया जिसके कारण खनन पट्टो का नवीकरण और स्वीकृति पर प्रतिकूल असर पड़ रहे हैं और व्यवसाय उजड़ने के कगार पर है.

एसोसिएशन के श्री मध्यान ने कहा कि झारखंड प्रदेश में 21 माह के अवधी के उपरांत ही लघु खनिज नियमावली में संशोधन नहीं हो पाया जिसके कारण खनन इकाईयों के पट्टे का नवीकरण और नये पट्टों की स्वीकृति प्रदान करने का कार्य बाधित है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र भेजे गये हैं और यदि हमारी मांगों पर उचित कदम नहीं उठाया गया तो 30 दिसंबर से पत्थर उत्पादन एवं प्रेषण नियमावली में संशोधन नहीं किये जाने तक बंद रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version